नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के उपरालसी गांव में नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ. इस दौरान आधा दर्जन लोग पत्थर लगने से घायल हो गए. बता दें कि यहां मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. साथ ही पुलिस 20 लोगों से ज्यादा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
हिरासत में लिए 20 लोग
उपरालसी गांव में दो पक्षों में नाली को लेकर इसलिए विवाद हुआ था कि पानी कहां जाना है. इस बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्ष आमने-सामने आ गए. करीब आधे घंटे तक दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ. इस पथराव में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
मामले की जांच को लेकर लगभग दो दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और उन लोगों से पूछताछ की जा रही है.