नई दिल्ली/नोएडा: शनिवार को मौसम ने एक बार फिर करवट ली, होली से पहले मौसम ने लोगों को ठंड का एक बार फिर एहसास कराया. फरवरी महीना खत्म होने के साथ ही गरज के साथ बादलों ने बारिश की दस्तक देकर लोगों को ठंड महसूस कराई और तेज हवाओं के साथ बारिश के होने से मौसम पूरी तरह से पलट गया.
तेज हवा और बारिश
नोएडा में शनिवार को देर शाम आसमान में बादल और तेज हवाओं के साथ थोड़ी बूंदाबांदी के बाद बारिश तेज होने लगी. इसी बीच लोग बारिश से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे. तेज गरज, तेज हवा और बारिश के साथ ही आसमान में बादल तेजी से गरजते हुए देखे गए. जिससे यह उम्मीद जताई गई कि देर रात होते-होते ओले भी पड़ सकते हैं और लोग ठंड को एक बार फिर अच्छे तरीके से महसूस करेंगे.
ठंड का एहसा
जिस तरह से शनिवार शाम बारिश और तेज हवाएं चली लोगों ने ठंड की ठिठुरन महसूस की. वहीं कुछ दिनों पूर्व खिली धूप निकलने से लोगों ने ठंड को बाय-बाय कह दिया था, पर इस बारिश ने लोगों को ठंड का एहसास कराया. इस ठंड के साथ एक बार फिर लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए. अब देखना होगा कि ठंड जाते-जाते किस हद तक लोगों को एहसास करा कर जाती है.