ETV Bharat / city

नोएडा में किसानों के प्रदर्शन को लेकर भारी पुलिस बल तैनात - डीसीपी आशुतोष द्विवेदी चिल्ला बॉर्डर

नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन भानु द्वारा हो रहे बीजेपी कार्यालय और पदाधिकारियों के आवास पर धरना प्रदर्शन देखते हुए नोएडा और दिल्ली पुलिस ने भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स और सिविल पुलिस को तैनात किया है.

Heavy police force deployed in Noida to protest farmers
नोएडा में किसानों के प्रदर्शन को लेकर भारी पुलिस बल तैनात
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 3:18 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर आज 19 दिन से लगातार धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन भानु द्वारा किसान मुख्यालय के साथ बीजेपी कार्यालय और पदाधिकारियों के आवास पर धरना प्रदर्शन देखते हुए नोएडा और दिल्ली पुलिस ने भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स और सिविल पुलिस को तैनात किया है. अधिकारियों का कहना है कि किसी के भी द्वारा धारा 144 और कानून का उल्लंघन किया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल किसान अपनी आगे की रणनीति बनाने में लगे हुए हैं. और चिल्ला बॉर्डर पर धरना देने के साथ ही भूख हड़ताल पर बैठे हुए है.

नोएडा के आसपास इलाकों में पुलिस बल तैनात.

यह भी पढे़ं: दिल्ली बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे 40 किसान नेता, प्रदर्शन जारी

चिल्ला बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात

19 दिनों से नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर लगातार अनिश्चितकालीन धरने पर भारतीय किसान यूनियन भानू के बैनर के निचे किसान बैठे हुए है. वही किसान रविवार से भूख हड़ताल पर भी बैठे हैं. आज सोमवार को किसान यूनियन द्वारा जगह जगह पर प्रदर्शन किए जाने का आह्वान किया गया था.

साथ ही दिल्ली जाने की भी योजना बनाई गई थी. जिसे देखते हुए नोएडा और दिल्ली कि दोनों सीमाओं पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. सिविल पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स भी भारी संख्या में लगाई गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरीके से तैयार है. जो डीसीपी स्तर पर पुलिस फोर्स का नेतृत्व किया जा रहा है.


यह भी पढे़ं: चिल्ला बॉर्डर: भूख हड़ताल पर बैठे किसान, नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ते को खोला

एडिशनल डीसीपी कानून व्यवस्था का कहना

किसानों के प्रदर्शन और जिले में धारा 144 लागू किए जाने के संबंध में एडिशनल डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर आशुतोष द्विवेदी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि किसी के भी द्वारा धारा 144 का उल्लंघन किया जाएगा. और कानून को तोड़ने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

आशुतोष द्विवेदी ने कहा जिस किसी के भी द्वारा कानून का उल्लंघन किया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिसमें पुलिस गिरफ्तारी भी करेगी. जिले में फिलहाल शांति व्यवस्था पूरी तरह से बनी हुई है. संभावित जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल लगाई गई है. हर स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरीके से तैयार है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर आज 19 दिन से लगातार धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन भानु द्वारा किसान मुख्यालय के साथ बीजेपी कार्यालय और पदाधिकारियों के आवास पर धरना प्रदर्शन देखते हुए नोएडा और दिल्ली पुलिस ने भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स और सिविल पुलिस को तैनात किया है. अधिकारियों का कहना है कि किसी के भी द्वारा धारा 144 और कानून का उल्लंघन किया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल किसान अपनी आगे की रणनीति बनाने में लगे हुए हैं. और चिल्ला बॉर्डर पर धरना देने के साथ ही भूख हड़ताल पर बैठे हुए है.

नोएडा के आसपास इलाकों में पुलिस बल तैनात.

यह भी पढे़ं: दिल्ली बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे 40 किसान नेता, प्रदर्शन जारी

चिल्ला बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात

19 दिनों से नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर लगातार अनिश्चितकालीन धरने पर भारतीय किसान यूनियन भानू के बैनर के निचे किसान बैठे हुए है. वही किसान रविवार से भूख हड़ताल पर भी बैठे हैं. आज सोमवार को किसान यूनियन द्वारा जगह जगह पर प्रदर्शन किए जाने का आह्वान किया गया था.

साथ ही दिल्ली जाने की भी योजना बनाई गई थी. जिसे देखते हुए नोएडा और दिल्ली कि दोनों सीमाओं पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. सिविल पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स भी भारी संख्या में लगाई गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरीके से तैयार है. जो डीसीपी स्तर पर पुलिस फोर्स का नेतृत्व किया जा रहा है.


यह भी पढे़ं: चिल्ला बॉर्डर: भूख हड़ताल पर बैठे किसान, नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ते को खोला

एडिशनल डीसीपी कानून व्यवस्था का कहना

किसानों के प्रदर्शन और जिले में धारा 144 लागू किए जाने के संबंध में एडिशनल डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर आशुतोष द्विवेदी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि किसी के भी द्वारा धारा 144 का उल्लंघन किया जाएगा. और कानून को तोड़ने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

आशुतोष द्विवेदी ने कहा जिस किसी के भी द्वारा कानून का उल्लंघन किया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिसमें पुलिस गिरफ्तारी भी करेगी. जिले में फिलहाल शांति व्यवस्था पूरी तरह से बनी हुई है. संभावित जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल लगाई गई है. हर स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरीके से तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.