नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: कोरोना वायरस से बचने के लिए एक्टिव सिटीजन टीम ने जगतफार्म पर साफ-सफाई की. साथ ही भीड़ को सेनेटाइज रखने के लिए हैंड वॉश कॉर्नर लगाया.
मार्किट में लगाया गया हैंड वॉश कॉर्नर
कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए, ग्रेटर नोएडा की सामाजिक संस्था एक्टिव सिटीजन टीम ने जगत फार्म मार्किट में एक हैंड वॉश कॉर्नर की स्थापना की है. जिससे की मार्किट में आने वाले ग्राहकों और मार्किट के लोग हैंड वॉश और साबुन से अपने हाथ धो सकते हैं. ऐसा करके मार्किट में आने लोगों में कोरोना वायरस के खतरे को कम किया जा सकते हैं.
एसएचओ ने दिया स्वच्छता का संदेश
कहीं भी इस प्रकार की सुविधा आमजन के लिए उपलब्ध नहीं होती है. बीटा थाने के एसएचओ सुजीत उपाध्याय ने अपने हाथ धो कर इसका शुभारंभ किया. साथ ही लोगों को समस्त क्षेत्रवासियों को स्वच्छता बनाये रखने का संदेश दिया. इस कार्नर की शुरूआत के अवसर पर सरदार मनजीत सिह, हरेन्द्र भाटी, ओम रायज़ादा, आलोक सिह, जेपीएस रावत, योगेश भाटी, रमेश चंदानी, सचिन नागर, सतीश गोयल, लाला टेन, उपस्थित रहे.