नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा में मौसम ने अचानक करवट ली. अचानक से तेज हवाओं के साथ बारिश के साथ जमकर ओले पड़े. गौतमबुद्ध नगर में तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि किसानों के लिए आफत बनकर बरपी. कई जगह किसानों की फसलों को काफी नुकसान भी हुआ.
15 मिनट तक ओलावृष्टि
ओलावृष्टि से से कई जगह किसानों की फसलें खराब होने की आशंका है, तेज बारिश और ओलावृष्टि से लोगों को चाहे गर्मी से राहत मिली है, लेकिन ओलावृष्टि ने एक बार फिर किसानों की परेशानी बढ़ा दी. आज गौतमबुद्ध नगर में अचानक तेज हवाओं के साथ करीब 15 मिनट तक ओलावृष्टि हुई. हालांकि बारिश से दिल्ली एनसीआर में मौसम सुहाना हो गया है.