नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस व बदमाशों के बीच थाना क्षेत्र के पुस्ते के पास पुलिस मुठभेड हुई. जिसमें 25 हजार रूपये का ईनामी अभियुक्त घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास .32 बोर पिस्टल, एक बाइक भी जब्त की गई है. वहीं, दूसरा साथी मौके से फरार हो गया. घायल बदमाश को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश की पहचान प्रदीप उर्फ लाला के रूप में हुई है. वो 25 हजार का ईनामी बदमाश है. थाना बिसरख में दर्ज मुकदमें में धारा-302 का वांछित है. उसके साथी का नाम जतन उर्फ गोरी है. वो अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में कॉम्बिंग कर रही है.
पुलिस पर की फायरिंग
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान उसे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक बाइक पर सवार होकर दो युवक संदिग्ध घूम रहे हैं. जो किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.
सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के पुस्ते के पास एक बाइक पर दो युवकों को देख कर उन्हें रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार युवक ने पुलिस पार्टी पर पिस्टल से फायर कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वांछित है गिरफ्त में आया बदमाश
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरिश्चंद्र ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों की पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई. जिसमें 25,000 का इनामी और हत्या के मामले में वांछित चल रहे प्रदीप नाम के बदमाश को गोली लगी. उसका साथी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है.