ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा : तीन राज्यों के वांटेड अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - बादलपुर पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके ऊपर बैंक डकैती, बलात्कार और दुकानों के शटर काटकर चोरी करने के आरोप हैं.

जिन्हें खोज रही थी 3 राज्यों की पुलिस व पकड़े गए ग्रेटर नोएडा में
जिन्हें खोज रही थी 3 राज्यों की पुलिस व पकड़े गए ग्रेटर नोएडा में
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 10:23 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 9:58 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके ऊपर बैंक डकैती, बलात्कार और दुकानों के शटर काटकर चोरी करने के आरोप हैं.

नोएडा एनसीआर के साथ ही इनके द्वारा पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में वारदातों को अंजाम देने का काम किया गया है. ये सभी बदमाश जेल से छूटने के बाद फिर वारदातों को अंजाम देना शुरू कर देते थे. पुलिस ने इन्हें छपरौला के पास से गिरफ्तार किया है.


छपरौला पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना पुलिस की गिरफ्त में खड़े राहुल पुत्र जय किशन, दिलीप पुत्र प्रह्लाद और ओमवीर पुत्र रामकिशन उर्फ गूंगा है. तीनों वारदातों को अंजाम देने में पूरी तरह से देखा जाए तो पारंगत हैं और किसी भी संगीन वारदात को आसानी से अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. इनका मेन टारगेट दुकानों का शटर काटकर चोरी करने का है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के छपरौला पुलिस चौकी के पास से गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चाकू, चोरी के नए डिब्बों में पैक 6 मोबाइल, दुकान काटने के उपकरण, इको गाड़ी, अवैध तमंचा सहित अन्य सामान है.

ये भी पढ़ें- जालसाजों की फौज खड़ी कर कोविड में बनाया हजारों को शिकार, सरगना छोटू चौधरी गिरफ्तार



तीन राज्यों की पुलिस कर रही है तलाश

इस मामले में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि इनके द्वारा जिस दुकान को चोरी करने का मन बनाया जाता है. उस दुकान की पहले रेकी की जाती है. उसके बाद घटना को अंजाम दिया जाता है. इन पर हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में अपहरण, रेप और डकैती के मामले दर्ज हैं और कई घटनाओं में यह गिरफ्तार भी हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- नोएडा: ATM क्लोनिंग के आरोप में एक विदेशी समेत तीन गिरफ्तार

अभियुक्त दिलीप पर जनपद संत कबीर नगर में अपहरण और बलात्कार का मुकदमा दर्ज है. वहीं राहुल पर फरीदाबाद में मणिपुर गोल्ड लोन बैंक से सोने की डकैती के मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें वह जेल जा चुका है. हरियाणा के कुरुक्षेत्र से बलात्कार के मुकदमे में जेल गया है, जालंधर पंजाब में बैंक डकैती का मुकदमा दर्ज है, जहां से वह जेल जा चुका है. इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है. इन्हें पंजाब ,हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों की पुलिस तलाश कर रही है.

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके ऊपर बैंक डकैती, बलात्कार और दुकानों के शटर काटकर चोरी करने के आरोप हैं.

नोएडा एनसीआर के साथ ही इनके द्वारा पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में वारदातों को अंजाम देने का काम किया गया है. ये सभी बदमाश जेल से छूटने के बाद फिर वारदातों को अंजाम देना शुरू कर देते थे. पुलिस ने इन्हें छपरौला के पास से गिरफ्तार किया है.


छपरौला पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना पुलिस की गिरफ्त में खड़े राहुल पुत्र जय किशन, दिलीप पुत्र प्रह्लाद और ओमवीर पुत्र रामकिशन उर्फ गूंगा है. तीनों वारदातों को अंजाम देने में पूरी तरह से देखा जाए तो पारंगत हैं और किसी भी संगीन वारदात को आसानी से अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. इनका मेन टारगेट दुकानों का शटर काटकर चोरी करने का है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के छपरौला पुलिस चौकी के पास से गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चाकू, चोरी के नए डिब्बों में पैक 6 मोबाइल, दुकान काटने के उपकरण, इको गाड़ी, अवैध तमंचा सहित अन्य सामान है.

ये भी पढ़ें- जालसाजों की फौज खड़ी कर कोविड में बनाया हजारों को शिकार, सरगना छोटू चौधरी गिरफ्तार



तीन राज्यों की पुलिस कर रही है तलाश

इस मामले में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि इनके द्वारा जिस दुकान को चोरी करने का मन बनाया जाता है. उस दुकान की पहले रेकी की जाती है. उसके बाद घटना को अंजाम दिया जाता है. इन पर हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में अपहरण, रेप और डकैती के मामले दर्ज हैं और कई घटनाओं में यह गिरफ्तार भी हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- नोएडा: ATM क्लोनिंग के आरोप में एक विदेशी समेत तीन गिरफ्तार

अभियुक्त दिलीप पर जनपद संत कबीर नगर में अपहरण और बलात्कार का मुकदमा दर्ज है. वहीं राहुल पर फरीदाबाद में मणिपुर गोल्ड लोन बैंक से सोने की डकैती के मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें वह जेल जा चुका है. हरियाणा के कुरुक्षेत्र से बलात्कार के मुकदमे में जेल गया है, जालंधर पंजाब में बैंक डकैती का मुकदमा दर्ज है, जहां से वह जेल जा चुका है. इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है. इन्हें पंजाब ,हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों की पुलिस तलाश कर रही है.

Last Updated : Jul 16, 2021, 9:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.