नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: इंडस्ट्रियल एरिया में दिन में घूमकर रैकी करने और फिर घात लगाकर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने किया है. जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही वह गाड़ी भी पुलिस ने बरामद की है, जिसमें इन लोगों द्वारा चोरी करके सामान रख कर ले जाने का काम किया जाता है.
तीन आरोपी जहां गिरफ्तार हुए हैं, वहीं इनके दो अन्य साथी अभी फरार हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. तीनों आरोपियों को पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के निक्को मोड़ के पास गिरफ्तार किया गया है.
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से चोरी किए गए इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद हुआ है. थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा फैक्ट्रियों में से सामान चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों किशन, राजेश और शकील को निक्को मोड से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-गलगोटिया यूनिवर्सिटी में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार
आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद इलेक्ट्रॉनिक सामान को 08/09 अगस्त की रात्रि में जे 138 साइट सी औद्योगिक क्षेत्र थाना सूरजपुर से चोरी किया गया था. इनके खिलाफ थाने पर धारा 380/ 457/ 411 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-नशे की हालत में सिपाही ने दूसरे की कार में छोड़ी राइफल, सस्पेंड
एडिशनल डीसीपी ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों के 2 साथी अभी फरार हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में और थानों से जानकारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-शराब तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 50 पेटी शराब बरामद