नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गैर प्रांतों से अवैध तरीके से शराब लाकर बेचने वैले एक ऐसे शराब तस्कर को दनकौर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है, जो मतगणना के दिन शराब के ठेके बंद होने के बाद अवैध रूप से ऊंचे दामों पर शराब बेच रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं दूसरा आरोपी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. मौके से पुलिस ने देसी और अंग्रेजी शराब बरामद किया है.
ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर पुलिस ने अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से अवैध देशी शराब व पव्वे व्हिस्की बरामद हुए हैं. दनकौर पुलिस ने एक शराब तस्कर अर्जुन पासवान गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ. वहीं इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि अभियुक्त अर्जुन पासवान और फरार अभियुक्त धर्मेन्द्र साथ मिलकर अवैध शराब की बिक्री कर अवैध लाभ अर्जन कर रहे थे. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप