नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में रहने वाले गौरव चंदेल की हुई हत्या के बाद उनके परिजन और सोसायटी वासियों में रोष है. गुरुवार की शाम सभी सोसाइटी वासियों और गौरव चंदेल के परिजनों ने एक कैंडल मार्च निकाला और साथ ही सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया. वहीं लोगों का कहना है कि गौरव चंदेल हत्या का 72 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है और पुलिस अभी तक उनके अपराधियों को पकड़ नहीं पाई है.
'CBI जांच की मांग'
परिवार के लोगों ने सीबीआई इंक्वायरी की भी जांच की मांग की है. लोगों का कहना है कि गौरव चंदेल अपने घर में एकमात्र कमाने वाले शख्स था. इसीलिए सरकार की तरफ से उनके परिवार के लोगों को आर्थिक सहायता मिले और एक सरकारी नौकरी भी दी जाए.
'जल्द हत्यारों पर हो कार्रवाई'
इस मामले को लेकर नेफोमा सचिव रश्मि ने बताया कि गौरव की हत्या में न्याय नहीं मिलने के चलते कैंडल मार्च निकाला गया है, हत्यारोपियों को जल्द से जल्द सज़ा देने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि दिन से ज़्यादा का वक़्त निकल गया है, लेकिन हत्यारा को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं की है.
'मिलने पहुंचे सांसद और एमएलए'
इस बीच गौरव के परिवार से गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा, ज़ेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर मिलने पहुंचे हैं. परिवार से मिलकर ढांढस-बंधाया और जल्द कार्रवाई की बात कही.