नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: ग्रेटर नोएडा के कासना थाना पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो अपने फर्जी नाम के आधार पर पैन कार्ड और आधार कार्ड बनवाने का काम करता था. अभियुक्त मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला है. थाना कासना में किराए पर रहकर एक सैलून में काम करता है और सभी को अपना नाम शाहरुख बताता था.
बदमाश द्वारा कासना में एक पैन कार्ड बनाने वाले को अपना नाम सोनू शर्मा बताते हुए सोनू शर्मा के नाम का आधार कार्ड देकर पैन कार्ड बनवाया गया. जिसके बाद इसकी हाई स्कूल की मार्कशीट को चेक किया गया जिसमें इसका नाम शब्बीर अंकित है. दुकान मालिक की तहरीर पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया और आज कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के भेजा गया है.
धोखाधड़ी का 1 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना कासना पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए धारा 419/420/467/468/471 IPC के वांछित अभियुक्त शब्बीर को भागीरथ प्लाजा के पास कस्बा कासना से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त से एक फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किया गया है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाने वाले के संबंध में कासना थाना के प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि आरोपी द्वारा गलत नाम और गलत पते देकर अपना फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाया गया था, इसके द्वारा किस उद्देश्य से यह काम किया गया है इसकी जांच की जा रही है. वहीं दुकानदार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर इसे गिरफ्तार कर लिया गया है.