नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: कोरोना का कहर ग्रेटर नोएडा में काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसी बीच कोरोना पॉजिटिव एक डॉक्टर के मिलने के बाद जेवर क्षेत्र के बांगर गांव को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है.
अग्रिम आदेशों तक गांव से लोगों का आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है. डॉक्टर के घर के चारों ओर से 400 मीटर तक के एरिया को कंटेंनमेंट जोन घोषित किया गया है. वहीं बुधवार को डॉक्टर सहित 6 लोग यहां से कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
जिले में कोरोना के 6 नए मामले
आपको बता दें कि बुधवार को गौतमबुद्ध नगर जिले में 6 और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके बाद से जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 236 तक पहुंच चुकी हैं. जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है.
अग्रिम आदेश तक गांव सील
जेवर क्षेत्र के बांगर गांव में बुधवार को डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से जेवर क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बांगर गांव को सील कर दिया है और डॉक्टर के घर के 400 मीटर तक के क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया है. वहीं अग्रिम आदेश तक बांगर गांव सील रहेगा.