नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक लाख तिरंगा बंटवाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इस मुहिम को सफल बनाने के लिए आरडब्ल्यूए, अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन, स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों को भी जोड़ा जाएगा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने अपने मातहतों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने पांच अगस्त तक तिरंगा तैयार कर बंटवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
सभी वर्क सर्किल को सौंपी गई तिरंगा बंटवाने की जिम्मेदारी
ग्रेटर नोएडा में आजादी का अमृत महोत्सव अभियान को सफल बनाने का बीड़ा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने उठाया है. प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह के निर्देश पर सभी विभागों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है. इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने बुधवार को प्राधिकरण के सभी विभागों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें जीएम एके अरोड़ा व आरके देव, ओएसडी संतोष कुमार, डीजीएम केआर वर्मा व सलिल यादव, एसडीएम शरदपाल, वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह व आरए गौतम सहित कई अफसर शामिल रहे।
एसीईओ ने सभी विभागों को पांच अगस्त तक तिरंगा तैयार करा लेने और उसे तत्काल बंटवाने व उसे लोगों के घरों पर लगवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इस काम में आवासीय सेक्टरों की आरडब्ल्यूए व सोसाइटियों में अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से सहयोग लिया जाएगा. स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों के माध्यम से भी लोगों को घरों पर तिरंगा लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा. एसीईओ ने घर पर तिरंगा लगा फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए प्लेटफॉर्म तैयार करने के निर्देश दिए. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत केंद्र सरकार ने देशवासियों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने के लिए 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम शुरू किया है. गौतमबुद्ध नगर प्रशासन को तीन लाख झंडे वितरित करने व फहराने का लक्ष्य मिला है.
ये भी देखें आजादी का अमृत महोत्सव: देहरादून में BSF के जांबाजों के करतब देख लोगों ने दबाई दांतों तले उंगली
प्रमुख चौराहों पर लगेगी तिरंगे की फ्लैक्सी
प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर नोएडा के प्रमुख चौराहों पर तिरंगे की फ्लैक्सी लगाई जाएगी. मार्केटिंग विभाग की तरफ से ही पंफलेट, फ्लैक्सी, होर्डिंग आदि के जरिए भी प्रचार-प्रसार कराया जाएगा. तिरंगा वितरित करने की जिम्मेदारी महाप्रबंधक परियोजना को दी गई है. एसीईओ ने अपने मातहतों को रोडवेज बसों, सार्वजनिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेंट्स, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी आदि जगहों पर तिरंगा फहराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप