नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस टू में हुई तीन वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. इस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, थाना फेस-टू निवासी नीरज शर्मा ने पुलिस स्टेशन में अपनी तीन साल की पोती के खोने की शिकायत 25 दिसंबर को दर्ज कराई. सूचना के आधार पर थाना फेस-टू पुलिस ने सेक्शन 363 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया. विवेचना के दौरान छानबीन पर गुमशुदा बच्ची का शव 28 दिसंबर को निर्माणाधीन कावेरी बिल्डिंग, ग्राम इलाहाबास, से बरामद हुआ.
पोस्टमार्टम से पोती की हत्या कर शव को छिपाने और लैगिंक कृत्य के तथ्य पाये जाने के आधार पर सेक्शन 363, 302/201/376/377 आईपीसी व 5/6 पॉक्सो एक्ट की वृद्धि की गयी. विवेचना में प्राप्त साक्ष्य से पाया गया कि घटना मृतका की दादी नीरज शर्मा ने प्रेम प्रसंग एवं शादी रचाने में मृतका को बाधा मानकर षडयन्त्र के तहत अपने करवाया. दादी के प्रेमी हेमन्त उर्फ मुनीम ने वारदात को अंदाम दिया. हेमन्त की उम्र पचास के ऊपर बताई जा रही है.
प्रेमी की गिरफ्तारी के बाद पोती की हत्या में शामिल दादी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने बताया कि विवेचना से प्रकाश में आये अपराध षडयन्त्र में वांछित महिला को फेस-टू पुलिस द्वारा टैम्पो स्टैण्ड कुलेसरा से गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें: नोएडा में दो पुलिस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप