नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी थाना पुलिस ने क्षेत्र के बढ़पुरा के पास से एक शातिर चोर को चेकिंग के दौरान पकड़ा है. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने 15 मोबाइल बरामद किया है. वहीं उसके पास से जो बाइक बरामद हुई है वह थाना फेस 3 से चोरी की गई थी. इसके साथ ही पुलिस ने जब इसकी तलाशी ली तो, इसके पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है. वहीं पकड़े गए आरोपी का नाम राजीव पुत्र उदयवीर है.
थाना प्रभारी दादरी का क्या है कहना
चोरी की बाइक और चोरी के 15 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किए गए चोर के संबंध में दादरी थाना के प्रभारी निरीक्षक दिनेश यादव का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी काफी शातिर किस्म का चोर है. इसने जिले के कई थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. पकड़ा गया आरोपी चोरी के मोबाइलों को कम दामों में लोगों को बेचने का काम करता है. इसने अब तक कितनी चोरी की वारदातें की हैं, इसकी जानकारी की जा रही है.