नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा पुलिस ने जगदम्बा ज्वैलर्स की दुकान से सोने की 5 अंगूठियां चुराने के आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पासे से चोरी की अंगूठियां बरामद कर ली गई हैं जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये है. आरोपी की पहचान प्रशान्त तिवारी पुत्र राजेश तिवारी निवासी जिला हरदोई के रूप में हुई है. आरोपी को थाना क्षेत्र के सेक्टर-62 गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया.
22 जुलाई 2022 को संदीप शर्मा पुत्र मेघराज शर्मा निवासी गांव-छजारसी नोएडा ने थाना सेक्टर-63 को सूचना दी कि वह दोपहर में अपनी दुकान जगदम्बा ज्वैलर्स पर बैठे हए थे. तभी एक व्यक्ति आया और सोने की अंगूठी दिखाने को कहा. उसने उन्हें और अंगूठियां दिखाने को कहा. जिस पर वह तिजोरी की तरफ अंगूठी लेने गए. इसी दौरान आरोपी काउंटर पर रखी 5 अंगूठियों को लेकर भाग गया. इस सम्बन्ध में थाना सेक्टर-63 में आईपीसी की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया गया.
ये भी देखें MP Shahdol Talibani Punishment: चोर के हाथ पैर बांधकर पीटा, सड़क पर दूर तक घसीटा, Video वायरल
घटना के बारे में डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का चोर है. वह दुकानदारों को चकमा देकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस अन्य जगहों से इसके अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप