नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आया. पिछले 24 घंटे में कोरोना का सिर्फ एक केस सामने आया, जबकि 7 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. अब भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे लोगों की संख्या एक दर्जन है.
जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में 24 घंटे के अंदर एक मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है. वहीं विभिन्न अस्पतालों से 7 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 62,770 हो गई है. जबकि 24 घंटे में मौत का आंकड़ा भी शून्य रहा. अब तक मरने वालों की संख्या 466 पहुंच गई है. विभिन्न अस्पतालों में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 24 है, जो अपना इलाज करा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- राहत की ख़बर, गौतमबुद्ध नगर जिले में 24 घंटे में कोरोना के एक भी मामले नहीं आए सामने
गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील शर्मा का कहना है कि जिले में जितने भी कोविड अस्पताल हैं. सभी जगहों पर मरीजों को बेहतर इलाज और बेहतर दवाइयां दी जा रही हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने के साथ ही जगह-जगह कोरोना जांच भी कर रहा है.
यह भी पढ़ें:- NOIDA : 24 घंटे में कोरोना के 6 नए मामले, कुल एक्टिव केसों की संख्या 37 पहुंची