नई दिल्ली/नोएडा: आगामी उत्तर प्रदेश 2022 में विधानसभा चुनावो (UP assembly elections 2022) को सफल बनाने और अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए एक बैठक हुई थी. इस बैठक में अराजक तत्वों पर लगाम कसने के लिए नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के साथ आस-पास के सीमावर्ती इलाकों और राज्यों के उच्च पुलिस आलाधिकारी भी शामिल थे. बैठक में किसी भी तरह से चुनावो को प्रभावित न किया जा सके इसपर भी विस्तार से चर्चा की गई.
शुक्रवार को नोएडा सेक्टर-108 पुलिस कमिश्नरेट पर आगामी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को सफल बनाने को लेकर चर्चा हुई. जिसमें दिल्ली, हरियाणा व आसपास के जनपदों के आलाधिकारी मौजूद थे. इसके साथ ही चुनावो को प्रभावित करने वाले तत्वों के बारे में भी सूचना का आदान-प्रदान किया गया.
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि मीटिंग में दिल्ली के तीन डीसीपी, फरीदाबाद और पलवल सहित गाज़ियाबाद, बुलंदशहर के पुलिस आलाधिकारियों को बुलाया गया था. जिसमें हरियाणा से भारी मात्रा में चुनावो के दौरान शराब तस्करी पर रोक, अराजक तत्व व चुनावो को प्रभावित करने वाले तत्वों पर लगाम लगाने को लेकर चर्चा की गई. बैठक में किसी भी तरह की अनहोनी के चलते उससे निपटने के लिए विस्तृत जानकारी भी आदान-प्रदान की गई.
ये भी पढे़ं: राजौरी मामले में दो पुलिसवाले सस्पेंड, दो आरोपी महिला अरेस्ट
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एपओ