नई दिल्ली/नोएडा: आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही है. यह चेकिंग गौतमबुद्ध नगर से सटे जनपद के बॉर्डर और विभिन्न थाना क्षेत्रों में की जा रही है. इसके मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से नगदी और पार्टी की बुकलेट पकड़ी.
गौरतलब है कि नोएडा थाना सेक्टर-58 पुलिस व एसएसटी टीम-2 (स्थैतिक निगरानी दल) द्वारा चेकिंग के दौरान संयुक्त कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र सेक्टर 58 के अंतर्गत सेक्टर 61 के पास से चार चक्का गाड़ी मे सवार दो युवकों के पास से 4,72,400 रुपये बरामद किए. बरामद किए पैसे वाशिंग पाउडर के डिब्बे में लेमिनेट करके ले जाए जा रहे थे.
वहीं ग्रेटर नोएडा थाना नालेज पार्क पुलिस और एफएसटी टीम-3 ने चेकिंग के दौरान संयुक्त कार्रवाई करते हुए थाना नालेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 151 के पास से एक कार के चालक को 4,00,000 रुपये के साथ पकड़ा. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आई संपत्ति को सीज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप