नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के नए जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने चार्ज संभालने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने में सभी के सहयोग की जरूरत है. जिलाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि शासन-प्रशासन लगातार घरों में रहने की अपील कर रहा, ये अपील हम सभी के लिए है, ताकि सभी सुरक्षित रहें.
1. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होने देंगे.
2. सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखें, घरों से ना निकलें
3. कोरोना संक्रमित किन व्यक्तियों के सम्पर्क में आये हैं, इसकी जांच कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी.
4. रैपिड एक्शन फ़ोर्स का गठन, 'आरएफ' में मेडिकल टीम और अन्य विभाग के अधिकरी रहेंगे.
5. भविष्य के लिए तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू, अतरिक्त आइसोलेशन वार्ड, अतिरिक्त क्वारंटाइन वार्ड और अतिरिक्त मैन पावर की व्यवस्था की जा रही.
6. रिटायर्ड डॉक्टर्स का सहयोग लेंगे.
7. मॉडर्न कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, प्रोफेशनल कॉल रिसीव करेंगे.
8. सीजफायर कंपनी को सील किया गया.
9. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.
10. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीएम ने निजी संस्था, एनजीओ और शहरवासियों का सहयोग मांगा.