नई दिल्ली /नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. गौतमबुद्ध नगर कमिश्नर ऑफ पुलिस आलोक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर छह नए बड़े वाहन और तीन छोटे वाहनों को रवाना किया है. जिले के चिन्हित 22 हॉटस्पॉट पर जाकर पहले फेज में फायर विभाग की गाड़ियां सैनिटाइजेशन का काम करेंगी.
'CP ने रवाना की दमकल विभाग की गाड़ियां'
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि यह गाड़ियां उन सभी इलाकों में जाएंगी, जिन्हें हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है और वहां जाकर सैनिटाइजेशन का काम पूरा करेंगे. गाड़ियों में 30 मीटर लंबी केबल है, जो सकरी गलियों में भी जाकर घर-घर तक पहुंचकर सैनेटाइज कर सकती हैं.
गौतमबुद्ध नगर CP ने 6 बड़े वाहनों और 3 जीप रवाना की गई है. चिन्हित झुग्गी-झोपड़ी में जा जाकर फायर विभाग की गाड़ियां सैनिटाइजेशन का काम करेंगी, ताकि कोरोना संक्रमण की रोकथाम की जा सके.
'फायर वॉरियर्स रवाना'
गौरतलब है कि कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फायर विभाग की गाड़ियों को हरी झंडी देकर रवाना किया था. ऐसे में आज सभी जिलों में फायर विभाग की गाड़ियों को और कर्मियों को रवाना किया गया. ताकि चिन्हित हॉटस्पॉट्स पर ये गाड़ियां जाकर सैनिटाइजेशन का काम करें.