ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में 482 लोगों से वसूले गए साढ़े 53 हजार शमन शुल्क

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में बिना मास्क घूमने वाले 400 से अधिक लोगों के चालान काटे गए और 53,000 से अधिक शमन शुल्क वसूले गए. वहीं 16 सौ से अधिक वाहनों के चालान काटे गए और 71 हजार से अधिक शमन शुल्क वसूला गया है.

Gautam Budh Nagar Commissionerate recovered 53 thousand mitigation charges from 482 people
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में 482 लोगों से वसूले गए साढ़े 53 हजार शमन शुल्क
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 8:31 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा : गौतम बुध नगर जिले में कोविड-19 महामारी से संबंधित जो भी गाइडलाइन जारी की गई है, उसका जिन लोगों द्वारा गंभीरता से पालन नहीं किया गया, उन लोगों पर पुलिस ने जमकर कार्रवाही की है. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में बिना मास्क घूमने वाले 400 से अधिक लोगों के चालान काटे गए और 53,000 से अधिक शमन शुल्क वसूले गए.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं 16 सौ से अधिक वाहनों के चालान काटे गए और 71 हजार से अधिक शमन शुल्क वसूला गया है. कुछ वाहनों को सीज किया गया है. वहीं गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है. प्रशासन का कहना है कि महामारी को दूर भगाने और लोगों को इस से बचाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है. जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और आमजन महामारी को भगाने में सहयोग करें.

पढ़ें: नोएडा: 24 घंटे में 425 नए कोरोना संक्रमित, 3 की हुई मौत

गाइडलाइन का नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई

जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 महामारी के पुनः संक्रमण के खतरे को देखते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशानुसार सभी थाना क्षेत्रों में पीसीआर, माइक मोबाइल जीप, पैदल गश्त टीम व स्वयं पुलिस अधिकारियों के द्वारा कोविड गाइडलाइन्स, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने, दो गज की दूरी व रात्रि कर्फ्यू/रविवार के दिन लागू लॉकडाउन के सम्बंध में लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है.

यदि कोई भी व्यक्ति कोविड संबंधी नियमों का उल्लंघन करता है, तो उस पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए जुर्माना किया जाएगा. इसी के क्रम में आज जिले में 482 व्यकियों पर चालान की कार्यवाही करते हुए 53,450 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

पढ़ें: दिल्ली में कोरोना का कोहराम: पहली बार 24 घंटे में 240 मरीजों की मौत

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर का क्या है कहना

ज्वाइंट सीपी लव कुमार ने बताया कि 3 व्यक्तियों से 1000 रुपये की दर से चालान किया गया. 1016 वाहनों का चालान करते हुए कुल 71000 रुपये शमन शुल्क वसूला गया, साथ ही 5 वाहनों को सीज भी किया गया. 52 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188 आईपीसी के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए कुल 13 अभियोग पंजीकृत किये गये.

उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, जो भी गाइडलाइन का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आम जन से यही अनुरोध है कि वह शासन और प्रशासन का सहयोग करें और कोविड-19 महामारी की जारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें.

नई दिल्ली/नोएडा : गौतम बुध नगर जिले में कोविड-19 महामारी से संबंधित जो भी गाइडलाइन जारी की गई है, उसका जिन लोगों द्वारा गंभीरता से पालन नहीं किया गया, उन लोगों पर पुलिस ने जमकर कार्रवाही की है. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में बिना मास्क घूमने वाले 400 से अधिक लोगों के चालान काटे गए और 53,000 से अधिक शमन शुल्क वसूले गए.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं 16 सौ से अधिक वाहनों के चालान काटे गए और 71 हजार से अधिक शमन शुल्क वसूला गया है. कुछ वाहनों को सीज किया गया है. वहीं गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है. प्रशासन का कहना है कि महामारी को दूर भगाने और लोगों को इस से बचाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है. जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और आमजन महामारी को भगाने में सहयोग करें.

पढ़ें: नोएडा: 24 घंटे में 425 नए कोरोना संक्रमित, 3 की हुई मौत

गाइडलाइन का नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई

जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 महामारी के पुनः संक्रमण के खतरे को देखते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशानुसार सभी थाना क्षेत्रों में पीसीआर, माइक मोबाइल जीप, पैदल गश्त टीम व स्वयं पुलिस अधिकारियों के द्वारा कोविड गाइडलाइन्स, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने, दो गज की दूरी व रात्रि कर्फ्यू/रविवार के दिन लागू लॉकडाउन के सम्बंध में लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है.

यदि कोई भी व्यक्ति कोविड संबंधी नियमों का उल्लंघन करता है, तो उस पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए जुर्माना किया जाएगा. इसी के क्रम में आज जिले में 482 व्यकियों पर चालान की कार्यवाही करते हुए 53,450 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

पढ़ें: दिल्ली में कोरोना का कोहराम: पहली बार 24 घंटे में 240 मरीजों की मौत

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर का क्या है कहना

ज्वाइंट सीपी लव कुमार ने बताया कि 3 व्यक्तियों से 1000 रुपये की दर से चालान किया गया. 1016 वाहनों का चालान करते हुए कुल 71000 रुपये शमन शुल्क वसूला गया, साथ ही 5 वाहनों को सीज भी किया गया. 52 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188 आईपीसी के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए कुल 13 अभियोग पंजीकृत किये गये.

उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, जो भी गाइडलाइन का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आम जन से यही अनुरोध है कि वह शासन और प्रशासन का सहयोग करें और कोविड-19 महामारी की जारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.