नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर एआरटीओ विभाग ने स्कूली बसों की जांच का विशेष अभियान चलाया है. परिवहन विभाग ने 25 मानकों को पूरा करने के लिए अभियान चलाया है, जिसके तहत स्कूली बसों की जांच की जा रही है. जिन बसों की जांच नहीं हुई है, अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए विभाग ने योजना बनानी शुरू कर दी है.
![Gautam Budh Nagar ARTO department conducting special investigation of school buses](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gbn-01-arto-abhiyan-vis-7202503_05032020094639_0503f_00205_1019.jpg)
स्कूल के नाम पर पंजीकृत वाहन, स्कूल में ठेके पर संचालित वाहन और स्कूल विद्यालय वैन की जांच की जा रही है. शासन से प्राप्त 26 मानकों के आधार पर अनुबंधित वाहनों की जांच और स्कूल वैन की 11 मानकों की जांच की जा रही है.
'जांच नहीं कराने पर जब्तीकरण की कार्रवाई'
सभी सीटों पर सीट बेल्ट, अलार्म घंटी, सियर्न, इमरजेंसी लाइट, रिफ्लेक्टर टेप सभी मानकों की जांच मौके पर की जा रही है और कोई भी कमी पाए जाने पर मौके पर ही उन्हें ठीक कराने के निर्देश दिए जा रहे हैं. ARTO प्रवर्तक ने कहा है कि जो भी स्कूली बसें या वाहन जांच के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. उनके खिलाफ एक विशेष अभियान चलाकर जब्ती करण की कार्रवाई की जाएगी.
'घटनाओं पर लगेगा अंकुश'
गौतमबुद्ध नगर आरटीओ विभाग सघन अभियान चला रहा है, जिसके तहत सभी स्कूलों के वाहनों की जांच की जा रही है. साल दर साल बढ़ रहे हादसों को देखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.