नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना संकट से जूझ रहे देशभर में अब टिड्डी अटैक शुरू हो गया है. पाकिस्तान की तरफ से आ रहे टिड्डी दल ने उत्तर प्रदेश में एंट्री मारी है. ऐसे में गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. डीएम सुहास ने टिड्डी दल से बचाव के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी उपाय करने की बात कही है.
डीएम सुहास एल.वाई ने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. टिड्डी दल के अटैक के बचाव को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. प्रदेश में टिड्डी दल के एंट्री की सूचना है. इसे देखते हुए तैयारी जरूर की जा रही है लेकिन जिले में कोई खतरा नहीं है. टिड्डी दल से बचाव को देखते हुए केमिकल का छिड़काव और किसानों के बीच जागरूकता भी की जा रही है.
प्रदेश में जिला केंद्रों पर टिड्डी दल नियंत्रण के लिए टास्क फोर्स, कंट्रोल रूम को सक्रिय रहने के लिए कहा गया है. कृषि मंत्री ने भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं और जरूरी उपाय करने के लिए कहा है.