नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: 6 जनवरी को हुई गौरव चंदेल की हत्या के मामले में आज पुलिस को गाजियाबाद से मृतक की गाड़ी बरामद हुई. वही आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. इस पूरे मामले पर गौरव चंदेल की पत्नी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. मृतक की पत्नी प्रीति ने कहा कि पुलिस की अब तक की कार्रवाई से वो संतुष्ट नहीं है. अब तक जो भी हुआ उसमें पुलिस ने कुछ नहीं किया है.
मृतक गौरव चंदेल की पत्नी का कहना है कि गौरव की बॉडी से लेकर आज मिली गाड़ी तक पुलिस ने नहीं ढूंढा है. गौरव की बॉडी को हम लोगों ने खोजा और आज मिली कार को पब्लिक ने खोजा है. पुलिस आरोपियों को कबतक पकड़ेगी कुछ पता नहीं.
'पुलिस ने अभी तक नहीं दी कोई जानकारी'
गौरव चंदेल की पत्नी प्रीति चंदेल ने कहा कि मैं पुलिस की अब तक की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हूं. गाजियाबाद में गौरव चंदेल की मिली गाड़ी से कुछ उम्मीद जगी है कि आरोपी भी कभी ना कभी पकड़े जरूर जाएंगे. गाड़ी मिलने कि सूचना हमें मीडिया से मिली इस संबंध में पुलिस ने अभी तक कोई हमसे संपर्क कर जानकारी नहीं दी है.
CM से मिलने की अपील
गौरव चंदेल की पत्नी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना नंबर की गौरव की गाड़ी एनसीआर में 9 दिनों तक घूमती रही और पुलिस को पता कैसे नहीं चला. ये कहीं ना कहीं पुलिस की लापरवाही कही जाएगी. गौरव चंदेल की पत्नी प्रीति चंदेल ने अपील की है कि उन्हें सीएम योगी से मिलाया जाए. साथ ही उन्होंने कहा है कि उनके परिवार में गौरव के अलावा कोई भी कमाने वाला नहीं था. ऐसे में उन्हें सरकारी नौकरी दी जाए.
कमिश्नरी सिस्टम से उम्मीद
प्रीति चंदेल ने कहा कि जिले में कमिश्नरी सिस्टम लागू हो जाने से उम्मीद जग रही है कि कुछ बेहतर होगा और गौरव के हत्यारे जल्द पकड़े जाएंगे.
सुरक्षा को लेकर अपील
शासन और प्रशासन से अपील करते हुए गौरव चंदेल की पत्नी ने कहा कि गौरव की हत्या में जो भी दोषी हैं. उन्हें पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा अगर पुलिस देती है, तो गौरव जैसी स्थिति और किसी परिवार की नहीं होगी. जिले की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस अगर बेहतर तरीके से करें तो और कोई पीड़ित नहीं होगा.