नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने नोएडा के सलारपुर गांव और ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव को सील कर दिया है. इन दोनों गांव में कोरोना वायरस मरीज मिलने के बाद दोनों स्थानों को हॉटस्पॉट के तौर पर चिन्हित किया गया है. जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दोनों गांव में पूरी तरीके से आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है. साथ ही सीलिंग का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
नोएडा के दो गांव सील
गौतमबुद्ध नगर के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक तिलपता गांव में 35 वर्षीय युवक कोरोना वायरस संक्रमित मिला है. कोरोना संक्रमित को राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती करा दिया गया है. संक्रमित मरीज के संपर्क में आए परिजनों और दोस्तों को क्वारंटीन भी कर लिया गया है. वहीं नोएडा के सलारपुर गांव को भी सील कर दिया गया है, मिली जानकारी के मुताबिक यहां पर एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने गांव को पूरी तरीके से सील कर दिया है.
'नियम की अनदेखी पर FIR होगी दर्ज'
जिला प्रशासन ने सख्त आदेश देते हुए कहा कि सीलिंग का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. दोनों ही सीलिंग एरिया में अति आवश्यक वस्तुएं, राशन, फल, सब्जी, चिकित्सा संबंधित और दवाएं डोर स्टेप डिलीवरी की जाएंगी.