नई दिल्ली: राजधानी से सटे नोएडा में समाजवादी पार्टी के शासन में बने साइकिल ट्रैक अब कूड़े के ढेर में तब्दील होते दिखाई दे रहे हैं. समाजवादी पार्टी के शासनकाल के दौरान नोएडा में साइकिल ट्रैक बनाए गए थे.
आम लोगों की सुविधा के लिए बने इस ट्रैक पर अब मवेशी दिखाई देते हैं. साफ-सफाई के नाम पर नोएडा अथॉरिटी खाना पूर्ति करती दिखाई देती है. सपा सरकार में 100 किमी लंबा साइकिल ट्रैक बनाना था लेकिन 49 किलोमीटर बनने के बाद ही इस पर हाईकोर्ट से स्टे ले लिए गया था, जिसे जनता के पैसे की बर्बादी बताई गई.
ट्रैक पर कूड़ों का ढेर
इस बीच नोएडा सेक्टर-127 बख्तावरपुर रोड पर बने साइकिल ट्रैक पर कूड़े के ढेर, मवेशियों का जमघट लगा रहता है. खाना पूर्ति के नाम पर ट्रैक की रंगाई की गई. जिसे साफ तौर पर देखा जा सकता है. साथ ही नोएडा में बने साइकिल ट्रैक पर अवैध रूप से पार्किंग भी की जाती है.
'साइकिल ट्रैक से होती है ट्रैफिक बाधित'
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद योगी सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने साइकिल ट्रैक को खत्म करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि कई जगहों से शिकायत आ रही है कि साइकिल ट्रैक की वजह से ट्रैफिक बाधित होता है. नोएडा, कानपुर, बरेली समेत कई जगहों पर बने साइकिल ट्रैक के पीछे राजनीति भी साफ तौर पर देखने को मिलती है.
कई राजनेताओं का मानना है कि साइकिल समाजवादी पार्टी का चिन्ह है, इसे अखिलेश सरकार ने इसे तरजीह दी थी. इसी बीच योगी सरकार ने साइकिल ट्रैक को जोगिंग ट्रक में बदलने की भी बात कही है.