ETV Bharat / city

अखिलेश ने बनवाए थे साइकिल ट्रैक, योगी सरकार में 'कूड़े के ढेर' में बदल गए

समाजवादी पार्टी के शासनकाल के दौरान नोएडा में बने साइकिल ट्रैक की हालत बद से बदतर हो चुकी है. चारों तरफ कूड़े का ढेर दिखाई देता है.

author img

By

Published : Aug 9, 2019, 9:30 AM IST

Updated : Aug 9, 2019, 12:45 PM IST

नोएडा में बने साइकिल ट्रैक की हालत बद से बदतर, etv bharat

नई दिल्ली: राजधानी से सटे नोएडा में समाजवादी पार्टी के शासन में बने साइकिल ट्रैक अब कूड़े के ढेर में तब्दील होते दिखाई दे रहे हैं. समाजवादी पार्टी के शासनकाल के दौरान नोएडा में साइकिल ट्रैक बनाए गए थे.

नोएडा में बने साइकिल ट्रैक की हालत बद से बदतर

आम लोगों की सुविधा के लिए बने इस ट्रैक पर अब मवेशी दिखाई देते हैं. साफ-सफाई के नाम पर नोएडा अथॉरिटी खाना पूर्ति करती दिखाई देती है. सपा सरकार में 100 किमी लंबा साइकिल ट्रैक बनाना था लेकिन 49 किलोमीटर बनने के बाद ही इस पर हाईकोर्ट से स्टे ले लिए गया था, जिसे जनता के पैसे की बर्बादी बताई गई.

Garbage on Akhilesh yadav govt's cycle track in noida
साइकिल ट्रैक पर लगा है कूड़े का ढेर, etv bharat

ट्रैक पर कूड़ों का ढेर
इस बीच नोएडा सेक्टर-127 बख्तावरपुर रोड पर बने साइकिल ट्रैक पर कूड़े के ढेर, मवेशियों का जमघट लगा रहता है. खाना पूर्ति के नाम पर ट्रैक की रंगाई की गई. जिसे साफ तौर पर देखा जा सकता है. साथ ही नोएडा में बने साइकिल ट्रैक पर अवैध रूप से पार्किंग भी की जाती है.

Garbage on Akhilesh yadav govt's cycle track in noida
आधी रंगाई के बाद छोड़ दिया गया साइकिल ट्रैक को, etv bharat

'साइकिल ट्रैक से होती है ट्रैफिक बाधित'
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद योगी सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने साइकिल ट्रैक को खत्म करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि कई जगहों से शिकायत आ रही है कि साइकिल ट्रैक की वजह से ट्रैफिक बाधित होता है. नोएडा, कानपुर, बरेली समेत कई जगहों पर बने साइकिल ट्रैक के पीछे राजनीति भी साफ तौर पर देखने को मिलती है.

कई राजनेताओं का मानना है कि साइकिल समाजवादी पार्टी का चिन्ह है, इसे अखिलेश सरकार ने इसे तरजीह दी थी. इसी बीच योगी सरकार ने साइकिल ट्रैक को जोगिंग ट्रक में बदलने की भी बात कही है.

नई दिल्ली: राजधानी से सटे नोएडा में समाजवादी पार्टी के शासन में बने साइकिल ट्रैक अब कूड़े के ढेर में तब्दील होते दिखाई दे रहे हैं. समाजवादी पार्टी के शासनकाल के दौरान नोएडा में साइकिल ट्रैक बनाए गए थे.

नोएडा में बने साइकिल ट्रैक की हालत बद से बदतर

आम लोगों की सुविधा के लिए बने इस ट्रैक पर अब मवेशी दिखाई देते हैं. साफ-सफाई के नाम पर नोएडा अथॉरिटी खाना पूर्ति करती दिखाई देती है. सपा सरकार में 100 किमी लंबा साइकिल ट्रैक बनाना था लेकिन 49 किलोमीटर बनने के बाद ही इस पर हाईकोर्ट से स्टे ले लिए गया था, जिसे जनता के पैसे की बर्बादी बताई गई.

Garbage on Akhilesh yadav govt's cycle track in noida
साइकिल ट्रैक पर लगा है कूड़े का ढेर, etv bharat

ट्रैक पर कूड़ों का ढेर
इस बीच नोएडा सेक्टर-127 बख्तावरपुर रोड पर बने साइकिल ट्रैक पर कूड़े के ढेर, मवेशियों का जमघट लगा रहता है. खाना पूर्ति के नाम पर ट्रैक की रंगाई की गई. जिसे साफ तौर पर देखा जा सकता है. साथ ही नोएडा में बने साइकिल ट्रैक पर अवैध रूप से पार्किंग भी की जाती है.

Garbage on Akhilesh yadav govt's cycle track in noida
आधी रंगाई के बाद छोड़ दिया गया साइकिल ट्रैक को, etv bharat

'साइकिल ट्रैक से होती है ट्रैफिक बाधित'
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद योगी सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने साइकिल ट्रैक को खत्म करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि कई जगहों से शिकायत आ रही है कि साइकिल ट्रैक की वजह से ट्रैफिक बाधित होता है. नोएडा, कानपुर, बरेली समेत कई जगहों पर बने साइकिल ट्रैक के पीछे राजनीति भी साफ तौर पर देखने को मिलती है.

कई राजनेताओं का मानना है कि साइकिल समाजवादी पार्टी का चिन्ह है, इसे अखिलेश सरकार ने इसे तरजीह दी थी. इसी बीच योगी सरकार ने साइकिल ट्रैक को जोगिंग ट्रक में बदलने की भी बात कही है.

Intro:नोएडा में सपा शासन में बने साईकल ट्रैक कूड़े के ढेर में तब्दील, समाजवादी पार्टी के शासनकाल के दौरान नोएडा में साईकल ट्रैक बनाये गए थे जो आज कूड़े के ढेर में तब्दील हैं, आम जन की सुविधा के लिए बनें ट्रैक पर मवेशी दिखाई देते हैं, साफ सफाई के नाम पर नोएडा अथॉरिटी खाना पूर्ति करती दिखाई दे रही है। 100 किमी साईकल ट्रैक बनाना था लेकिन 49 किलोमीटर बनने के बाद इसपर हाई कोर्ट से स्टे ले लिए गया था और जनता के पैसे की बर्बादी बताई गई थी।


Body:"ट्रैक पर कूड़ो का ढेर"
नोएडा सेक्टर 127 बख्तावरपुर रोड पर बनें साईकल ट्रैक पर कूड़े का ढेर, मवेशियों का जमघट है और खाना पूर्ति के नाम पर ट्रैक की रंगाई की गई। तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कूड़ा पड़ा होने की वजह से कई जगह साईकल ट्रैक पर रंगाई छोड़ दी गई। साईकल ट्रैक का मेंटिनेंस नहीं किया जा रहा है।

"अवैध रूप से होती है पार्किंग"
सपा शासन के दौरान बने साइकिल ट्रैक के हालात बद से बदतर हो चले हैं। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए साइकिल ट्रैक बनाए गए थे जिससे कि पर्यावरण को साफ सुथरा रखा जा सके लेकिन नोएडा में बने साइकिल ट्रैक पर अवैध रूप से पार्किंग की जाती है और रेडी पटरी लगाई जाती है।


Conclusion:बता दें कि सत्ता परिवर्तन के बाद योगी सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने साइकिल ट्रैक को खत्म करने की बात कही थी उन्होंने कहा था कि कई जगहों से शिकायत आ रही है कि साइकिल ट्रैक की वजह से ट्रैफिक बाधित होता है। नोएडा कानपुर बरेली समेत कई जगहों पर बने साइकिल ट्रैक के पीछे राजनीति भी साफ तौर पर देखने को मिलती है। कई राजनेताओं का मानना है कि साइकिल सपा सरकार का पार्टी का चिन्ह है। वही योगी सरकार ने साइकिल ट्रैक को जोगिंग ट्रक में बदलने की भी बात कही है।
Last Updated : Aug 9, 2019, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.