नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो 2014 में विजय पंडित हत्याकांड मामले में जेल जा चुका है और उसके ऊपर गैंगस्टर भी लगा हुआ है. आरोपी जेल से छूटने के बाद बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार शुरू कर दिया था. पुलिस ने आरोपी को थाना क्षेत्र के बढ़पुरा के पास से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने तीन हजार नशे की गोलियां, गांजा, पिस्टल सहित अन्य सामान बरामद किया है.
थाना दादरी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक शातिर अभियुक्त दीपक भाटी उर्फ दीपक चोटी को गिरफ्तार कर लिया है. दीपक भाटी विजय पंडित हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में जेल जा चुका है. दीपक भाटी को पुलिस ने बढ़पुरा के पास जीटी रोड से गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल, तीन कारतूस, तीन हजार अल्प्राजोलम की गोलियां, एक किलो 200 ग्राम गांजा और एक बाइक बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें: महिला डॉक्टर से लूटपाट के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार
वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का है और इससे पूर्व कई बार यह जेल जा चुका है. पकड़े गए आरोपी के ऊपर करीब आधा दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं. जेल से छूटने के बाद इसने नशे का कारोबार शुरू किया था, जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर खत्म करने का काम किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप