नई दिल्ली/नोएडा: सुरजपुर पुलिस ने 24 जनवरी को हुई हत्या के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में सामने आया है कि दोस्तों के बीच एटीएम लूट में नाकाम होने के बाद आपस में विवाद हो गया था. जिसके कारण दोस्त ने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस ने किया खुलासा
24 जनवरी को अज्ञात युवक का शव मिला था. नोएडा सूरजपुर पुलिस ने दादरी थाना क्षेत्र में हुई इस हत्या का खुलासा कर दिया है. शरीर पर गोलियों के निशान होने के कारण पुलिस ने हत्या का मुकदमा किया दर्ज था. हत्या के मामले में 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. उनमें से एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार है और एक तमंचा भी बरामद किया है.
मिलकर की थी एटीएम लूट की कोशिश
जिस युवक का 24 जनवरी को शव मिला था, वो एक लुटेरा था. 15 जनवरी को चार लुटेरों ने गाजियाबाद के आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को काटकर पैसा लूटने की योजना बनाई. जब चारों युवक एटीएम को लूट रहे थे. तभी पास से गुजर रहे युवक ने उन्हें एटीएम को तोड़ते हुए देख लिया और शोर मचाने लगा. जिससे लूट की घटना असफल हो गई.
झगड़े में चलाई गोली
पुलिस को पूछताछ में बताया कि लूट में असफल होने के बाद जिस जिस कटर से एटीएम को काट रहे थे. उस कटर को वहीं पर छोड़कर भाग गए थे. जिसके चलते लुटेरे सोनू और राहुल में झगड़ा शुरू हो गया.
झगड़ा इतना बढ़ गया कि सोनू ने देसी पिस्टल से राहुल के सीने पर गोली मार दी. जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया. जख्मी होने के बाद गंभीर अवस्था में देख सोनू और उनके साथियों ने सोचा कि अगर वो बच गया तो इस घटना की जानकारी फैल जाएगी. इसलिए इसको मारना ही ठीक रहेगा तो तीनों दोस्तों ने मिलकर राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी.
2 साथियों की तलाश जारी
उसके बाद वो तीनों उसके शव को दादरी थाना इलाके में फेंक कर फरार हो गए थे. पुलिस ने फरार चल रहे तीन आरोपियों में से एक युवक नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया और फरार चल रहे दिनेश और सोनू की पुलिस तलाश कर रही है. इसके कब्जे से एक तमंचा भी बरामद किया है.