नई दिल्ली/नोएडा: जारचा पुलिस द्वारा हत्या के मुकदमे में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक पिस्टल, 32 बोर और 4 जिन्दा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किया गया है. सायसा के पास एक व्यक्ति का शव पुलिस को मिला था, जिस संबंध में थाने पर मृतक के छोटे भाई ने मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए आज आरोपी को गिरफ्तार किया है.
धारा 302 के तहत मामला दर्ज
आप को बता दें कि 21 अक्टूबर को अनवर ने थाना जारचा आकर सूचना दी थी कि उनका बड़ा भाई अफजल सायसा की तरफ जंगल में खून से लथपथ लाश मिली थी. इस सूचना के आधार पर थाना जारचा ने धारा 302 आईपीसी के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
एडिशनल डीसीपी का कहना
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि मृतक और आरोपी दोनों एक दूसरे के पारिवारिक दोस्त थे, प्रदीप मृतक से एक लाख रुपये मांग रहा था जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई और बात इतनी बढ़ गई कि झगड़ा मारपीट में बदला और आरोपी प्रदीप ने पिस्टल से गोली चला दी, जिसमें अफजल की मौत हो गई. घटना के बाद प्रदीप मौके से फरार हो गया जिसके बाद पुलिस तलाश कर रही थी. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.