नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा दिल्ली क्राइम ब्रांच में बताकर चैकिंग के नाम पर अवैध वसूली करने वाले गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से दो मोबाइल फोन, 4520 रुपये नकद व आई कार्ड आदि बरामद हुआ है.
फर्जी पुलिस बनकर वसूली करने वाले गिरफ्तार
थाना सेक्टर 58 नोएडा पुलिस द्वारा दिल्ली क्राइम ब्रांच में बताकर चैकिंग के नाम पर लोगो को रोककर अवैध वसूली करने वाले दो अभियुक्तों मोहम्मद अफसर पुत्र मोहम्मद रफी और नीरज चौबे पुत्र सुरेन्द्र नाथ चौबे को लेबर चौक सेक्टर 58 से गिरफ्तार किया गया. अभियुक्तों के कब्जे से नकद 4520 रुपये, एक आरसी, इंश्योरेन्स, पॉल्यूशन रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल3एसएवी-8087, दो प्रेस आईडी कार्ड और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें- डाबड़ी पुलिस: इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर ठगी का आरोपी अरेस्ट
पुलिस वालों को पत्रकार बताते थे आरोपी
आरोपी गाड़ियों की चैकिंग के दौरान पुलिस वाला और जब कोई पुलिस वाला मिल जाए तो दिल्ली प्रेस का पत्रकार बताते थे. ये दोनों ही आरोपी बिना हेलमेट और बिना मास्क के लोगों को रोककर उनका फोटो खींचकर जेल भेजने की धमकी देते थे. साथ ही जुर्माना के नाम पर अवैध वसूली करते थे. इन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.