नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 58 पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिशनपुरा स्थित एचडीएफसी बैंक के पास से दो ऐसे शातिर ठगों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है, जो इंश्योरेंस के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने का काम कर रहे थे. पुलिस ने इनके पास से आधा दर्जन से अधिक एटीएम कार्ड, नगदी और मोबाइल फोन बरामद किया है. जिनका प्रयोग ठगी करने में किया जा रहा था. वहीं आरोपियों का एक साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश करने में पुलिस जुटी हुई है.
इंश्योरेंस के नाम पर ठगी
थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा इंश्योरेंस के नाम पर फर्जी काॅल कर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों असलम और अजीत को गिरफ्तार किया है. इनमें असलम मामूरा सेक्टर 66 का रहने वाला है, वहीं अजीत गढी चौखण्डी में रहता है और मूलतया बिहार के जिला गोपालगंज का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपियों को विशनपुरा गांव के एचडीएफसी बैंक के पास से गिरफ्तार किया है.
420 के तहत मुकदमा दर्ज
एसीपी द्वितीय जोन प्रथम रजनीश वर्मा ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के जालसाज हैं. वहीं इनका एक साथी जो मौके से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. इसके साथ ही इनके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, जिससे और भी मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा-420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.