नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा के नाम से व्हॉट्सएप व अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स बनाकर ठगी करने का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी होने पर सांसद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
महेश शर्मा ने साइबर क्राइम सेल में तहरीर देकर बताया है कि उनके नाम पर वॉट्सएप व अन्य अकाउंट बनाकर ठगों ने कुछ लोगों से ठगी की है. इन सोशल मीडिया खातों की DP के तौर पर महेश शर्मा की फोटो इस्तेमाल की गई है.
साइबर अपराधी ने इस सोशल मीडिया खाते के जरिए इन्डस्ट्रीज डिपार्टमेंट की प्रिंसिपल सेक्रेट्री सुमन से चैट की है. उनके साथ घंटे भर की चैट के दौरान अमेजन गिफ्ट कार्ड का स्क्रीन शॉट मेल करने की बात सामने आई है.
यह भी माना जा रहा है कि अपराधी ने इस फर्जी खाते का इस्तेमाल कुछ अन्य फर्जी जानकारी, धमकी, मानहानि अश्लील साहित्य वायरल, ट्रोजन आदि करने और साझा करने के लिए किया होगा.
डॉक्टर महेश शर्मा के साथ हुई ठगी के संबंध में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सांसद की तहरीर के आधार पर समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके टीम बनाई गई है. साइबर सेल के जरिए आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी करके मामले का खुलासा किया जाएगा.