नई दिल्ली/नोए़डा: सूरजपुर थाना पुलिस त्योहारों को लेकर चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के मलकपुर गोल चक्कर के पास बाइक सवार चार युवकों को संदेह के आधार पर पकड़ा और जांच की तो उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई. पुलिस ने जब पूछताछ की तो इनकी निशानदेही पर कुल 3 मोटरसाइकिल बरामद हुई है, जो इनके द्वारा अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई है. पुलिस ने चारों ही आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद
थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा 4 अभियुक्तों को गौरव, मनीष, गौरव, मोनू को ग्राम मलकपुर गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की तीन मोटर साइकिल बरामद हुई है. बरामद मोटरसाइकिल में एक मोटरसाइकिल बिना रजिस्ट्रेशन की है.
जांच में जुटी पुलिस
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर हैं. इनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं. जिसमें दो मोटरसाइकिल थाना beta2 से चोरी की गई हैं. वहीं तीसरी बाइक चोरी मामले की जांच की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य थानों से की जा रही है.