नई दिल्ली/नोएडा: विधानसभा निर्वाचन 2022 के मतदान से एक दिन पहले नोएडा में पुलिस की सक्रियता देखने को मिली. जहां पुलिस ने अंतर्राज्यीय चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया. तस्करों के पास से करोड़ो का अवैध गांजा बरामद हुआ है. मामला नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने एक कैंटर गाड़ी को संदेह के आधार पर पकड़ा और उसकी तलाशी ली, कैंटर में घरेलू सामानों में गाजा ले जाये जा रहा था. बताया जा रहा है कि यह बड़ी खेप एनसीआर क्षेत्र में कहीं सप्लाई करने की नियत से ले जा रहे थे.
नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सेक्टर 12, सेक्टर 22 और सेक्टर 56 तिराहे के पास से चेकिंग के दौरान चार अंतर्राज्जीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान जितेंद्र, सुशील यादव, रवि उर्फ गोला और राकेश पाठक के रूप में हुई है. इनके पास से पांच कुंटल 12 किलो अवैध गाजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपियों द्वारा यह गाजा एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई करने की नियत से ले जाया जा रहा था. पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए आरोपी काफी लंबे समय से गांजा तस्करी में संलिप्त हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, 15 लाख का सामान बरामद
वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि आंध्र प्रदेश से राकेश शर्मा व सोनू शर्मा गाजा मंगाता हैं, जो साहिबाबाद गाजियाबाद का रहने वाला है और वह यहां के सभी जगह पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली में सप्लाई करता है. हेमा मुख्यता नोएडा गाजियाबाद में गांजा सप्लाई का काम करती है. फिलहाल राकेश शर्मा, सोनू शर्मा और हेमा तीनों फरार चल रहे हैं, जिनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं इस गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कमिश्नर द्वारा 40 हजार रुपये का पुरस्कार पुलिसकर्मियों को देने की घोषणा की गई है, साथ ही प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश से प्रशंसा भी की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप