नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना पॉजिटिव के चार नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 31 हो गई है. बता दें सीज फायर कंपनी के कर्मचारियों में लगातार कोरोना वायरस की पुष्टि हो रही है.
कंपनी ने स्वास्थ्य विभाग से अपने कर्मचारियों की ट्रेवल हिस्ट्री छुपाई थी. जिसके बाद लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. स्वास्थ विभाग ने कंपनी पर कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.
कंपनी पर दर्ज होगी FIR
रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने सीज फायर कंपनी के 13 लोगों को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. ऐसे में स्वास्थ विभाग में हल्का मचा हुआ है, सभी कर्मचारियों की स्क्रीनिंग और टेस्टिंग की जा रही है. कंपनी ने विदेश यात्रा छुपाई थी, ऐसे में स्वास्थ विभाग ने एफआइआर भी दर्ज करने के आदेश भी दिए हैं.
GIMS में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज
गौतमबुद्ध नगर स्वास्थ विभाग ने चारों मरीजों को ग्रेटर नोएडा के GIMS मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है. लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या से स्वास्थ्य विभाग सकते में है. विदेशी यात्रा करने वाले लोगों को चिन्हित कर स्वास्थ विभाग आइसोलेशन वार्ड में रख रहा है.