नई दिल्ली/नोएडा: अगर आप ब्रांडेड कंपनियों के शैंपू प्रयोग करते हैं तो जरा सावधानी खरीदें, क्योंकि शैंपू नकली हो सकता है. दरअसल, नोएडा थाना फेस टू पुलिस ने हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड के प्रोडक्ट्स क्लीनिक प्लस और डव शैम्पू के नकली पाउच बनाने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
इनके कब्जे से डव पाउच शैम्पू, क्लीनिक प्लस पाउच शैम्पू, रोल डव पाउच, रोल क्लीनिक प्लस पाउच, कैमिकल भरे हुये ड्रम, प्लास्टिक के कटे हुए ड्रम, लोहे के खाली ड्रम, एयर कम्प्रैशर, पैकिंग मशीन और इलैक्ट्रोनिक वजन कांटा बरामद किए गए हैं. आरोपियों के नाम मनीष , मोनू और योगेश है.
इसे भी पढ़ें: Noida : बंद पड़ी कंपनियों और घरों में चोरी करने वाले छह आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने बताया कि थाना फेस टू नोएडा पुलिस टीम द्वारा मुकदमा में वांछित फैक्ट्री मालिक अभियुक्त सुधांशु उर्फ सिद्धान्त भार्गव पुत्र सुधीर भार्गव को उसकी फैक्ट्री के बाहर से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 415/420 आईपीसी व 63/65 कापीराइट अधिनियम थाना फेस 2 सैन्ट्रल नोएडा गौतमबुद्धनगर पर पंजीकृत किया गया है. इन सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप