नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां एमएमजी अस्पताल के सीएमएस को हटा दिया गया है. अब उनकी जगह गौतमबुद्ध नगर से सीएमओ पद से हटाए गए डॉ. अनुराग भार्गव को नियुक्त किया गया है. बता दें कि भार्गव को कुछ दिन पहले ही नोएडा के CMO पद से हटा दिया गया था.
नाखुश थे सीएम योगी
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम से नाखुश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के बाद CMO डॉ. अनुराग भार्गव को हटाया गया था. डॉ. अनुराग भार्गव का सीएमएस पद पर ट्रांसफर हुआ है और इसे डिमोशन के तौर पर देखा जा रहा है.
ट्रांसफर के साथ डिमोशन
गौतमबुद्ध नगर के पूर्व CMO डॉ. भार्गव को सीएमओ पद से हटाए जाने के बाद उन्हें जिले के कोविड-19 नोडल अधिकारी और ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण के साथ अटैच किया गया था. फिलहाल वो अपनी सेवाएं दे रहे थे, लेकिन देर शाम आदेश आने के बाद गौतमबुद्ध नगर के पूर्व CMO का ट्रांसफर गाजियाबाद के एमएमजी सरकारी अस्पताल में सीएमएस पद पर कर दिया गया है.