नई दिल्ली/नोएडा: मजदूरों को समाजसेवी फूड्स पैकेट बांट रहे हैं. ग्रेटर नोएडा के सुरजपुर कस्बे से भेजे जा रहे प्रवासी मजदूरों को फूड पैकेट दिए गए. पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों को 400 फूड्स पैकेट बांटे गए और साथ में गमछा भी दिए जा रहे हैं.
400 पैकेट्स के साथ बांटे गए गमछे
इलाहाबाद के कुछ छात्र लॉकडाउन में रोजाना प्रवासी मजदूरों को खाने के पैकेट और साथ में ही मुंह ढकने के लिए गमछा बांट रहे हैं. ये लोग पिछले कई दिनों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए प्रवासी श्रमिकों को खाने के पैकेट के बांट रहे हैं. साथ-साथ कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क की जगह गमछे बांट रहे हैं, क्योंकि मुंह ढकने के काम ही आता है.