नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने स्पोर्ट्स बाइक और स्कूटी पर सवार होकर लूट और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने के आराेप में पांच बदमाशाें काे गिरफ्तार किया है. सेक्टर 96 के पास चेकिंग के दौरान इन बदमाशाें काे गिरफ्तार किया गया. इनके पास से पिस्टल, कारतूस, मोबाइल, एक केटीएम ड्यूक बाइक व एक स्कूटी बरामद हुई है. पकड़े गए आरोपियों में नजाकत उर्फ केटीएम उर्फ नौशाद पुत्र, आरिफ मंसूरी, टिंकल उर्फ राघवेन्द्र, अलीम और अशरफ शामिल है.
नजाकत के ऊपर करीब 38 संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. इसके अलावा आरिफ मंसूरी के ऊपर करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि पांचों ही आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है. इन आरोपियों द्वारा केटीएम बाइक पर सवार होकर सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय से महज चंद कदम की दूरी पर एक युवती से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.
इसे भी पढ़ेंः नाेएडा में दाे अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार
इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि नजाकत उर्फ केटीएम उर्फ नौशाद द्वारा बाइक से अपने साथी आरिफ मंसूरी, टिंकल उर्फ राघवेन्द्र, अलीम एवं अशरफ के साथ मिलकर राहगीरों के मोबाइल व चेन लूटा जाता था. पांचों ही आरोपियों द्वारा अब तक नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित एनसीआर क्षेत्र में करीब साै से अधिक वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है. इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी ली जा रही है.