नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस ने रविवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़, अपहरण और दुष्कर्म करने के चार मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार (5 rape and molestation accused arrested in noida) किया. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून-व्यवस्था लव कुमार ने बताया कि इन मामलों में पीड़ित परिवार द्वारा दी गई. तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ित नाबालिगों का अस्पताल में परीक्षण भी कराया गया है.
पहला मामला ग्रेटर नोएडा के थाना कासना में सामने आया जहां नाबालिग लड़की को बहलाकर अपहरण करने वाले अभियुक्त को सिरसा कट रैम्प से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि 5 सितंबर को पीड़िता के अभिभावक ने थाना कासना में सूचना दी कि पड़ोस में ही रहने वाले व्यक्ति ने उनकी बेटी को बहलाकर उसका अपहरण कर लिया है. इसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आवश्यक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया.
वहीं दूसरे मामले में ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने व दुष्कर्म करने के आरोपी सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आईपीसी धारा 363/366/368/506/376 एवं पोक्सो एक्ट की धारा 3/4/17/18 के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोप है कि अभियुक्त, एक अन्य व्यक्ति के सहयोग से अपने मामा के पड़ोस में रहने वाली नाबालिग को फुसलाकर अपने साथ ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.
यह भी पढ़ें-नोएडा में दुष्कर्म के अलग-अलग मामलों में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
तीसरा मामला थाना ग्रेटर नोएडा में रबूपुरा का है जहां पुलिस ने 13 साल की बच्ची से छेड़छाड़ करने के आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को फलैदा कट यमुना एक्सप्रेस-वे से गिरफ्तार किया. पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी कि आरोपी ने 22 सितंबर को उसकी बेटी से छेड़छाड़ की थी जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी धारा 354 एवं पोक्सो एक्ट की धारा 7/8 के तहत मामला दर्ज किया था. इसके साथ ही चौथे मामले में नोएडा की थाना फेस-3 पुलिस ने घर में घुसकर नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने व धमकी देने के मामले में अभियुक्त को गढ़ी गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया. पीड़िता के परिवार ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी थी जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी धारा 354/452/506 एवं पोक्सो एक्ट की धारा 7/8 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की और अभियुक्त को गिरफ्तार किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप