नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के सेक्टर 63 इलाके में मुर्गा व्यापारी दो सगे भाइयों पर रंजिश में फायरिंग की गई. मुर्गा मंडी जाते समय दोनों व्यापारियों पर फायरिंग की गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में लोगों ने दोनों भाइयों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने एक भाई सगीर को मृत घोषित कर दिया. जबकि उसका भाई सईद आजम गंभीर रूप से घायल है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.
पीड़ित के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते बाइक से मुर्गा मंडी जाते समय घर से कुछ ही दूरी पर उसके रिश्तेदार सरफराज उर्फ तमन्ने, बिलाल, हेलाल और उसके जीजा अशरफ ने मिलकर गोलियां चलाई हैं. गोली लगते ही दोनों भाई लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े. इसके बाद किसी तरह घर वालों को फोन पर वारदात की खबर दी.
पुलिस ने मृतक व्यापारी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
इसे भी पढ़ें : ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
नोएडा सेंट्रल जोन के DCP हरीश चंदर ने बताया कि मृतक और गोली मारने वाले दोनों ही पक्ष एक दूसरे के जानने वाले हैं. आपसी रंजिश के चलते गोली मारी गई है. इस संबंध में मृतक पक्ष ने दिल्ली के गाजीपुर थाने में पहले भी शिकायत दर्ज कराई थी. फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए दो आरोपियों से पूछताछ कर रही है. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है.