नई दिल्ली/नोएडा: आज सेक्टर-63 रॉयल इनफील्ड बुलेट शोरूम में अचानक से भीषण आग लग लगी. शोरूम के अंदर खड़ी काफी बुलेट जलकर राख हो गईं. आग लगने से शोरूम में लाखों रुपये का नुकसान हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने के लिए करीब छह गाड़ियां लगाई गई थीं.
पीसीआर गश्त के दौरान मिली जानकारी
जानकारी के अनुसार नोएडा सेक्टर-63 रॉयल बुलेट के शोरूम में आग की घटना पीसीआर गाड़ी से गश्त कर रहे जवानों को पता चली. पीसीआर से गश्त कर रहे जवानों ने देखा कि शोरूम के अंदर से धुआं निकल रहा है. इसकी सूचना तुरंत फायर स्टेशन को दी गई. फायर विभाग की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया है, लेकिन आग काफी ज्यादा फैल चुकी थी. इसके चलते शोरूम के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
क्या कह रहे फायर ऑफिसर
बुलेट शोरूम में लगी आग के संबंध में फायर अधिकारी का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान सभी कंपनियों के शोरूम बंद है. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट कारण हो सकता है. फिलहाल जांच की जा रही है जो सच सामने निकलेंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.