नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-20 स्थित एक कोठी डी-11 आग लग गई. आग कोठी के फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर पर लगी थी. आग में एक दर्जनों लोग फंस गए जिनमें बच्चे भी शामिल थे. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. आग बुझाते समय फायर सर्विस के दो कर्मचारियों की धुएं और गर्मी की वजह से तबीयत खराब हो गयी. उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
नोएडा के सेक्टर-20 में डॉक्टर केसी सूद की काेठी है. ग्राउंड फ्लोर पर उनकी क्लीनिक है. फर्स्ट फ्लोर परिवार के साथ रहते हैं. दूसरे फ्लोर पर एक दूसरा परिवार किराए पर रहता है. डॉक्टर केसी सूद ने बताया कि कमरे में पूजा के दौरान दीपक जलाया था. दीपक गिरने से आग लग गई. इस दौरान आग सेकेंड फ्लोर तक पहुंच गई. आग से घर में रहने वाले करीब 13 लोग फंस गए. गार्ड ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में बिजली सब्सिडी लेने के लिए अब सहमति देनी होगी, नहीं तो पूरा बिल भरना पड़ेगा
सीएफओ ने बताया कि रेस्क्यू टीम ने पड़ोस की छत पर सीढ़ी लगाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. आग बुझाते समय फायर सर्विस के लीडिंग फायरमैन महिपाल सिंह व फायर मैन निज़ामुद्दीन की तबीयत खराब होने पर उन्हें सेक्टर-26 स्थित अपोलो हॉस्पिटल भेजा गया. चार फायर टेंडरों के माध्यम से आग पर पूरी तरह काबू पाया गया. ज्वाइंट सीपी लव कुमार ने अस्पताल में इन कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. पुलिस कमिशनर आलोक सिंह इनके साहस भरे कार्य की सराहना की.