ETV Bharat / city

नोएडा: AC में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, 2 बच्चियों की मौत - Air conditioner accident in Noida

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एयर कंडीशनर (AC) में शार्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई. हादसे में परिवार की दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची फेस-3 कोतवाली पुलिस और दमकल की टीम ने हादसे में घायल परिवार के अन्य लोगों को बाहर निकाल कर इलाज के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया है.आग पर काबू पा लिया गया है.

Fire in a house in Noida due to short circuit in AC, death of 2 girls
शार्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 12:19 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: थाना फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ी चौखंडी में अजनारा होम के पीछे दिनेश सोलंकी के मकान में आग लग गई. जो घर के 5 मंजिला बिल्डिंग के सबसे निचले फ्लोर में रहते हैं. इसमें इनकी 2 बच्चियों कृतिका (9 वर्ष), रुद्राक्षी (12 वर्ष) की मौत हो गई. परिवार के अन्य व्यक्तियों को यथार्थ हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है.

बिल्डिंग में रहने वाले अन्य लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. मौके पर एडीसीपी सेंट्रल नोएडा व पुलिस बल के मौजूद रहे, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

नोएडा में AC में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, 2 बच्चियों की मौत

ये भी पढ़ें-दिल्ली में गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, 4 लोगों की मौत

5 मंजिला इमारत में आग लगने और दो बच्चियों की झुलस कर हुई मौत के संबंध में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आग सुबह-सुबह लगी थी. घर में सभी लोग सो रहे थे. बताया जा रहा है कि एसी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी थी.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: लीला हाउस अपार्टमेंट के छठे फ्लोर पर घर में लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार

आग पल भर में पूरे ग्राउंड फ्लोर पर फैल गई, जिसके चलते घर से निकलने वाला रास्ता ब्लॉक हो गया और आग की चपेट में आने से दो बच्चियों की मौत हो गई. वहीं अन्य लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद घर से बाहर निकाला गया. आग पर काबू पा लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें-नोएडा: सिगरेट से घर में लगी आग, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली/नोएडा: थाना फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ी चौखंडी में अजनारा होम के पीछे दिनेश सोलंकी के मकान में आग लग गई. जो घर के 5 मंजिला बिल्डिंग के सबसे निचले फ्लोर में रहते हैं. इसमें इनकी 2 बच्चियों कृतिका (9 वर्ष), रुद्राक्षी (12 वर्ष) की मौत हो गई. परिवार के अन्य व्यक्तियों को यथार्थ हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है.

बिल्डिंग में रहने वाले अन्य लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. मौके पर एडीसीपी सेंट्रल नोएडा व पुलिस बल के मौजूद रहे, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

नोएडा में AC में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, 2 बच्चियों की मौत

ये भी पढ़ें-दिल्ली में गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, 4 लोगों की मौत

5 मंजिला इमारत में आग लगने और दो बच्चियों की झुलस कर हुई मौत के संबंध में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आग सुबह-सुबह लगी थी. घर में सभी लोग सो रहे थे. बताया जा रहा है कि एसी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी थी.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: लीला हाउस अपार्टमेंट के छठे फ्लोर पर घर में लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार

आग पल भर में पूरे ग्राउंड फ्लोर पर फैल गई, जिसके चलते घर से निकलने वाला रास्ता ब्लॉक हो गया और आग की चपेट में आने से दो बच्चियों की मौत हो गई. वहीं अन्य लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद घर से बाहर निकाला गया. आग पर काबू पा लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें-नोएडा: सिगरेट से घर में लगी आग, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.