नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: दनकौर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर अचानक चलती कार में आग लग गई. गनीमत ये रही कि समय रहते कार सवार कार से बाहर निकल गया. वहीं चश्मदीदों ने बताया कि कार चालक ने गाड़ी का शीशा तोड़कर अपने आप को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह हल्का सा झुलस चुका था. जिसे तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
कार के बोनट में हुआ स्पार्किंग