नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 59 में स्थित कंपनी जुबिलेंट लाइफ साइंस में अचानक आग लगने से आस पास के इलाके में भगदड़ मच गई. मौके पर पंहुची दमकल विभाग के करीब 17 गाड़ियां आग बुझाने में लगी. वहीं दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बता दें कि यह कंपनी दवाई बनाने का रिसर्च सेंटर है, जिसमे कई प्रकार के केमिकल मौजूद है, जबकि कंपनी में रखे लाखों रुपये का सामान भी जलकर खाक हो गया, हालांकि कोई जनहानि की सूचना नहीं है.
प्रत्यक्षदर्शी का क्या है कहना
दवा कंपनी में लगी आग के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि आग लगने के बाद कंपनी के कर्मचारियों को समय रहते बाहर निकाल दिया गया था. जिसके चलते किसी के होने की सूचना नहीं है, मौके पर दर्जन भर से अधिक फायर टेंडर की गाड़ियां लगाई गई है और फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के साथ आग को काबू में पाया. वहीं आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है, जिसकी जांच की जा रही है. फिलहाल आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
बता दें कि दवा कंपनी में लगी भीषण आग के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी आला अधिकारियों को मौके पर जाकर हर स्तर पर आग को काबू पाने और लोगों की मदद करने का निर्देश दिया था.