नई दिल्ली/नोएडा: पैनल बॉक्स के अंदर आग लगने से नोएडा एक्सटेंशन की एक सोसाइटी की बिल्डिंग में भयानक हादसा हो गया. सोसाइटी के आठवें फ्लोर से लेकर 12वें फ्लोर तक आग फैलती चली गई.
आग फैलते-फैलते टॉप फ्लोर तक पहुंची
सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने बताया कि आग आठवीं मंजिल के पैनल बॉक्स में लगी थी, जिसके बाद ये आग पैनल बॉक्स में बढ़ते-बढ़ते टॉप फ्लोर के पैनल बॉक्स में पहुंच गई.
दमकल की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
सोसाइटी में रहने वाले लोग तुरंत नीचे उतरकर अपनी जान बचाई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण पैनल बॉक्स में लगी थी. जिसको तुरंत ही बुझा दिया गया और इस आग में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टॉप फ्लोर पर लगी आग को बुझा दिया. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
फिलहाल सोसाइटी में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर अग्निशमन की आधा दर्जन गाड़ियां आई थी. जिनको आग बुझाने में लगा दिया गया था और को जल्दी ही आग पर काबू पा लिया गया था.