नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा सेक्टर-18 स्थित एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में बुधवार को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे ऑफिस में फैल गई. लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 10 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और आग पर काबू पा लिया. आग में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन काफी सामान जलकर राख हो गया है.
फायर विभाग के सीएफओ अरुण कुमार सिंह का कहना है कि आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया गया है. अंदर फंसे लोगों को हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से निकाला गया है. बिल्डिंग के अंदर अब कोई भी नहीं है, स्थिति सामान्य है. अत्यधिक धुंआ होने के चलते अफरातफरी का माहौल बन गया था.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप