नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दनकौर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात बिजली विभाग के कर्मचारियों पर महिला से छेड़छाड़ व उसके परिवार से मारपीट का आरोप लगा है. घटना से गुस्साए लोगों ने दनकौर कोतवाली पर धरना-प्रदर्शन किया और बिजली विभाग के जेई व अन्य कर्मचारियों पर मामला दर्ज की मांग की. लोगों का आरोप है कि बिजलीकर्मी रात में शराब के नशे में चेकिंग करने आते हैं और महिलाओं व लोगों से बदतमीजी और मारपीट करते हैं. दनकौर पुलिस के आश्वासन पर लोगों ने धरना खत्म किया. फिलहाल पुलिस ने जेई सहित नौ बिजली कर्मचारियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. molesting women Case in Greater Noida
दरअसल दनकौर कस्बे में बिजली विभाग के कर्मचारी कुछ दिनों से रात में छापेमारी करते हैं, जिसको लेकर लोगों ने आरोप लगाया है कि बिजली कर्मचारी शराब के नशे में छापेमारी करते हैं और महिलाओं से बदतमीजी व अन्य लोगों से मारपीट करते हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे का है जहां पर सोमवार देर रात प्रेमपुरी मोहल्ले में एक व्यक्ति के घर बिजली विभाग का जेई आठ अन्य कर्मचारियों के साथ घर में घुस गया. उन्होंने बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए महिला से गाली गलौज व छेड़छाड़ की. पीड़ित महिला सहित अन्य लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर मारपीट व छेड़छाड़ का आरोप लगाकर दनकौर कोतवाली में धरना-प्रदर्शन किया और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ें: शर्मनाक: कोरोना संक्रमित महिला से सफाईकर्मी ने किया दुष्कर्म
बिजली विभाग की तहरीर पर भी पुलिस ने किया मामला दर्ज: बिजली विभाग द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई, जिसमें बताया गया कि रात में बिजली चोरी रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, जिसमें ग्रामीणों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की और गाली गलौज की है. इसी को लेकर 20 से 25 लोगों के खिलाफ अज्ञात में मामला दर्ज किया गया है.
दनकौर पुलिस ने 9 बिजली कर्मचारियों पर किया मामला दर्ज: दनकौर के प्रेमपुरी मोहल्ले निवासी महिला ने बिजली कर्मचारियों पर सोमवार रात 8:00 बजे घर में घुसकर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि बिजली कर्मचारी रात 8:00 बजे उनके घर में घुस गए और बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए गाली गलौज में मारपीट और छेड़छाड़ की. शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जिसके बाद आरोपी बिजली कर्मचारी मौके से फरार हो गए. मोहल्ले के लोग इकट्ठा होकर दनकौर कोतवाली पहुंचे और वहां पर धरने पर बैठ गई, जिसके बाद पुलिस ने आश्वासन देकर लोगों को वहां से हटाया और जेई सहित नौ बिजली कर्मचारियों पर छेड़छाड़, मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बिजली कर्मचारियों पर रात में नशे में छापेमारी करने का आरोप: दनकौर कोतवाली में धरने पर बैठे लोगों ने बिजली कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि पिछले कुछ समय से बिजली कर्मचारी शराब के नशे में रात में घरों में घुसकर चेकिंग की कार्रवाई करते हैं. सोमवार देर रात दनकौर कोतवाली के प्रेमपुरी मोहल्ले में कई बिजली विभाग के कर्मचारी घर में घुस गए और बिजली चोरी का आरोप लगाकर महिला से छेड़छाड़ की महिला ने विरोध किया तो उसके साथ गाली गलौज में मारपीट की, जिसको लेकर महिला ने शोर मचा दिया आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो बिजली कर्मचारी वहां से फरार हो गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप